
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए कमरे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 10000 रुपये नकद और चांदी के सिक्के उड़ाए। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी तरूण कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह किसी काम के चलते परिवार के साथ बाहर गया था। घर में ताला पड़ा हुआ था। रात में अज्ञात चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे और अलमारी का ताला तोड़ दिया और अलमारी में रखे 10000 रुपये नकद और कुछ चांदी की सिक्के चोरी कर लिए। सुबह जब वह घर आया और अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिख्श्रा पड़ा था। अलमारी से रुपये व चांदी के सिक्के गायब थे। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चारेां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।