
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सावन माह की पूर्णिमा पर भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा का धागा बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों को जीवन भर रक्षा का वचन देते हुए आकर्षक उपहार भेंट किए।
शनिवार सुबह से ही घर-घर में त्योहारी माहौल बना रहा।
बहनों ने थाली में हल्दी, रोली और अक्षत सजाए, भाइयों के माथे पर तिलक किया और दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधी। बदले में भाइयों ने भी बहनों के प्रति अपना स्नेह नकदी और गिफ्ट में फैशनेबल पर्स, मोबाइल फोन, ब्रांडेड चॉकलेट, घड़ी आदि गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर दिया। इसके अलावा भाइयों ने बहनों की पसंद के कुछ गिफ्ट ऑनलाइन मंगवाकर उन्हें चौंका दिया। बच्चों में कार्टून राखियों का क्रेज रहा, तो युवतियों ने डिजाइनर और हैंडमेड राखियों को भाइयों की कलाई पर बांधा। कोतवाली परिसर में भी रक्षाबंधन का विशेष आयोजन हुआ। महिला सिपाहियों ने कोतवाल अजीत सिंह सहित पूरे स्टाफ को राखी बांधी। इस दौरान माहौल भावुक हो उठा। त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह और चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने नगर में लगातार गश्त कर शांति बनाए रखी। दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार का पहला दिन प्रेम, आशीर्वाद और खुशियों से सराबोर रहा।