बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। सहावनाका में चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए हार-जीत की बाजी लगा रहे पांच लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 5470 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली है।
दीपावली के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जुआ के फड़ सज रहे हैं। जगह जगह सज रहे जुआ के फड़ पर जीत हार की बाजी लग रही है। दूसरी ओर पुलिस भी लगातार जुआ के फड़ों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला सहावनाका में रिलायंस पैट्रोल पंप के पीछे खाली पड़े मैदान में चल रहे जुआ के फड़ से जीत हार की बाजी लगा रहे सहावनाका निवासी तिलक सिंह, मोहित, कमलाकांत व विजय एवं दलालनपुरा निवासी विनय को पकड़ा है। पुलिस ने मालफड़ के रूप में 4220 रुपये व जामा तलाशी के दौरान 1250 रुपए एवं ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


