जालौन

आम रास्ते को ग्रामीण ने जानवर बांधकर किया अवरूद्व

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विकास खंड के ग्राम खर्रा में आम रास्ते में ग्रामीण जानवर बांध लेते तथा कृषि उपकरण रख लेते हैं। सी सी मार्ग पर जानवर बंधने व कृषि उपकरण रखने के आम रास्ता बंद हो जाता है। जब राहगीर इसका विरोध करते हैं तो अतिक्रमणकारी झगड़ा करने लगते हैं। ग्राम पंचायत खर्रा में मुख्य मार्ग पर सी सी डली हुई है। सी सी मार्ग पर गांव के भगवानदास व अल्लू अपने पालतू जानवरों को बांध देते हैं। इसके साथ ही सी सी मार्ग पर कृषि उपकरण ट्रेक्टर, ट्राली, टिलर आदि सामग्री रख कर मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं। मार्ग अवरुद्ध होने के लोगों को दिक्कत होती है। ग्रामीण खेत से अनाज या भूसा आदि सामान ट्रेक्टर ट्राली में लेकर आते हैं तथा अतिक्रमणकारियों को रास्ता से कृषि उपकरण हटाने को कहते हैं तो ये लोग झगड़ा करने लगते हैं। ग्राम प्रधान मनोज कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर सी सी मार्ग से अतिक्रमण हटवाने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में हमीर सिंह, विजय सिंह, मुन्नालाल, मानसिंह, फूल सिंह, बुद्ध सिंह, देवेन्द्र पाल, गजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, राजू, जयसिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button