
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान मौलाना साजिद रशीदी (बरेली शरीफ) द्वारा सनातनी महिला सांसद के खिलाफ अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय कुमार मौर्य को सौंपकर मौलाना के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, राजीव मोहन मिश्र, कुंवर सिंह यादव, ललित वर्मा (ईलू मेम्बर), पवन श्रीवास्तव गोलू, आशीष परिहार, नीलेश अग्रवाल, यादवेन्द्र सिंह आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को सौंपकर बताया कि एक निजी टीवी चैनल पर बहस के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने लोकतंत्र में जनता द्वारा लोकसभा में निर्वाचित सनातनी महिला सांसद के लिए जिस अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, वह न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि सनातन धर्म और उसकी परंपराओं का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि मौलाना की इस टिप्पणी से हर सनातनी आहत है और यह कृत्य सभ्य समाज में किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उनकी टिप्पणी सभी सनातनी महिलाओं का अपमान है। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर धार्मिक आधार पर राजनीतिक और सामाजिक तनाव पैदा करना एक गंभीर अपराध है और दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की टिप्पणी अन्य लोग न करें।