
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बारिश के बाद तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसलकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी राजू व सहाव गांव निवासी विवेक कुमार किसी काम के चलते सहाव गए थे। अपरान्ह करीब चार बजे दोनों बाइक से वापस जालौन आ रहे। जब उनकी बाइक छत्रसाल इंटर कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल टैंक पर पहुंची तभी बारिश के चलते उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसल गई। बाइक फिसलने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। दोनों युवक बाइक समेत सडक पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।



