
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश स्टांप वेंडर एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रपाल की अध्यक्षता एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें स्टांप वेंडरों की समस्याओं को सुना गया और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने स्टांप विक्रेताओं की समस्या को उठाते हुए कहा कि ई-स्टांप व्यवस्था लागू होने के बाद से स्टांप विक्रेताओं को मिलने वाला कमीशन बहुत ही कम कर दिया गया है, जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पारंपरिक स्टांप विक्रेताओं को व्यापार में पर्याप्त लाभ होता था, लेकिन ई-स्टांप पर मिलने वाला कमीशन बहुत ही कम है। और ई-रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया लागू होने जा रही है। इससे न केवल उनके रोजगार पर संकट खड़ा होगा, बल्कि उनके भविष्य को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है। बताया कि ई-रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होने से लोगों का सीधे विभाग से संपर्क हो जाएगा और स्टांप विक्रेताओं की भूमिका नगण्य हो जाएगी। जिसके चलते यह परंपरागत व्यवसाय अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर चला जाएगा। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन जल्द ही शासन स्तर पर वार्ता कर इन मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाएगी। संयुक्त मंत्री अखिलेश मिश्रा ने कहा कि स्टांप विक्रेताओं की समस्याएं वाजिब हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए ई-स्टांप पर कमीशन की दरों में सुधार करे और रोजगार संरक्षण की नीति पर कार्य करे। इस मौके पर पवन श्रीवास्तव, अनुराग अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, पंकज सक्सेना, पंकज तिवारी, विवेक प्रजापति आदि मौजूद रहे।



