
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। श्रावण मास की तृतीया के मौके पर नगर के प्रमुख भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में सावन मेला का आयोजन रविवार से शुरू हो गया है, जो श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव तक चलेगा। इसमें भगवान का हर दिन अद्भुत श्रृंगार के साथ गायन आदि होगा।
नगर के प्रमुख कृष्ण भक्ति के मंदिर बंबई वाला मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, संकटमोचन हनुमानजी के मंदिर, परवई वाले मंदिर में सावन तीज से सावन झूला का आयोजन शुरू हो जाता है। श्रावण मास की तृतीया (सावन तीज) का यह महोत्सव रविवार से शुरू हो गया है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव व छठी उत्सव तक चलेगा। सावन झूला महोत्सव में मंदिर में प्रतिदिन भजन संध्या व सावन गीतों का कार्यक्रम चलेगा। भक्ति भजनों और सावन के गीतों को गाया जाएगा। बंबई वाले मंदिर, परवई वाले मंदिर में संगीत टोली द्वारा यह आयोजन प्रतिदिन चलेगा। इन दिनों भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं को दर्शाती झांकी दर्शायी जाती है। मंदिर में स्थित विग्रह का अद्भुत श्रृंगार किया जाता है। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने व झांकी का आंनद लेने भक्त मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक विजय अग्रवाल व मधु अग्रवाल लगातार मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने व मंदिर को भव्यता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि भगवान की पूजा विनोद कुमार कर रहे हैं। संकटमोचन मंदिर में कमलेश पुजारी के नेतृत्व में तैयारियां चल रही हैं।