कोंच

नदीगांव में पथ संचलन कर आरएसएस ने मनाया रामनवमी पर्व

कोंच(जालौन)। कस्बा नदीगांव में रामनवमी पर्व आरएसएस द्वारा पथ संचलन कर मनाया गया। पथ संचलन नगर में भ्रमण करता हुआ संघ स्थान पर समाप्त हुआ जिसमें विभाग कार्यवाह ओमनारायण, नदीगांव खंड संघ चालक अजय, जिला शारीरिक प्रमुख आशीष, खंड कार्यवाह ओमप्रकाश, खंड विस्तारक अनुज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आनंद डेंगरे की अध्यक्षता में आयोजित पथ संचलन संघ स्थान से बाजार, शिशु मंदिर स्कूल होते हुए सब्जी मंडी से होकर पुनः संघ स्थान पर पहुंचा। बाजार के दुकानदारों ने पथ संचालन में चल रहे स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। संघ स्थान पर विभाग कार्यवाह ने अपने वौद्धिक में कहा कि रामनवमी पर्व समाज को मानवता का पाठ पढ़ाता है। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, दौलत सिंह परिहार, माताप्रसाद जारौलिया, पिंटू उपाध्याय, चंद्रभान दीक्षित, इंद्रपाल सिंह गुर्जर, बालजी, शिवराम खरे, पंकज सोनी, राघवेंद्र सिंह, कंछी गुप्ता, बीटू, संतोष सोनी, देवेंद्र दौहलिया, नरेंद्र अग्रवाल, रामजी, मानसिंह, शिवम राजावत आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button