
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अलग अलग मामलों में रंगबाजी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी मानवेंद्र सिंह व दलजीत सिंह के बीच रंगबाजी को लेकर विवाद हो गया। शुरूआत कहासुनी से हुई इसके बाद उनके बीच हाथापाई व मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। उधर, लौना गांव में सद्दाम हुसैन मोहल्ले से निकलने वाले लोगों को रंगबाजी दिखाते हुए उनके साथ गाली, गलौज कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।