
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंजिश के चलते गांव के युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही रविशंकर उसके परिवार से रंजिश रखता है। आए दिन विवाद करता रहता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी तभी रविशंकर वहां आया और विवाद करने लगा। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।


