
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गुरूवार की सुबह बाजार बैठगंज में पुराना अस्पताल मैदान के पास रखा ट्रांसफार्मर अचालक खराब हो गया। ट्रांसफार्मर के जलने से पूरे बाजार की बिजली गुल हो गई। गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग 10 घंटे बाद ट्रांसफार्मर बदलने पर बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी।
बाजार बैठगंज में बिजली आपूर्ति के लिए पुराना अस्पताल मैदान के पास रखा गया ट्रांसफार्मर सुबह करीब सात बजे अचानक खराब हो गया। अचानक हुई इस खराबी के चलते घरों और दुकानों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए, जिससे पेयजल, पंखा, कूलर व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल नहीं हो सका। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम हरकत में आई। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया के नेतृत्व में राजेंद्र, उपेंद्र, लालजी बाथम और सोंटी की टीम ने दोपहर बाद ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू किया। हालांकि बीच-बीच में हुई बारिश ने कार्य में व्यवधान जरूर डाला, लेकिन टीम ने लगातार प्रयास करते हुए शाम करीब छह बजे तक नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया। स्थापना के बाद कुछ समय टेस्टिंग के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस दौरान लगभग 10 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बाजार में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों की बिक्री और मरम्मत का कार्य भी प्रभावित हुआ। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि सुबह अचानक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसे बदलकर बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल की जा रही है।