
बबलू सेंगर महिया खास
आजालौन। उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान और बिजली बिल में सुधार की सुविधा के लिए बिजली विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लखनऊ के अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम मदारीपुर में बिजली महाकैंप का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लखनऊ के अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम मदारीपुर में आयोजित बिजली विभाग के महाकैंप के दौरान बिजली उपभोक्ताओं ने घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शन में बिल त्रुटि, अधिक बिलिंग, मीटर की खराबी और रीडिंग में गड़बड़ी, ट्रांसफार्मर की क्षमता, लो-वोल्टेज की समस्या, बिजली पोल,
नए कनेक्शन आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान कुल 60 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 40 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष 20 शिकायतों को कार्रवाई की प्रक्रिया में रखा गया है, जिनका शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। इसके अलावा महाकैंप में बिजली विभाग के बकायेदारों से लगभग दो लाख रुपये की वसूली भी की गई। विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को समझाया गया कि वह समय पर बिल जमा करें ताकि किसी तरह की बाधा या दिक्कत उत्पन्न न हो। अधीक्षण अभियंता नंदलाल और अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती ने उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि बिजली विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है और उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। महाकैंप में बिजली उपखंड अधिकारी रामसुधार, सहायक अभियंता आजाद धीरेंद्र, अवर अभियंता रमाकांत वर्मा, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, कालीचरण जेएमटीआरसी मनचंदा, लीलाधर, कृष्ण कुमार वर्मा, धीरज गुप्ता, सोनू कुशवाहा, कोमल आदि ने सहायोग किया।