जालौन

पुलिस को देख जुआरी हुए फरार

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। छैपुला के आगे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे लोग पुलिस के पहुंचते ही भाग निकले। जुआरी मौके पर अपनी बाइकें छोड़ गए। पुलिस ने पकड़ी गई 7 बाइकों को कोतवाली में खड़ा कराया।
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह को सूचना मिली कि बंगरा रोड पर छैपुला के आगे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई अनिल कुमार को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। सभी जुआरी मौके पर अपनी बाइकों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से सात बाइकों को बरामद किया। पुलिस ने पकड़ी गई सभी सात बाइकों को कोतवाली में खड़ा कराया।
सागर, सुरई व भेंड़ चैकी में भेजे गये नये प्रभारी कोंच(जालौन)ःपिछले काफी समय से रिक्त चल रही सागर चैकी में पुलिस कप्तान ने आलोक पाल को भेजा है। आलोक अभी नदीगांव थाने में तैनात थे। इसके अलावा कोतवाली की दो अन्य चैकियां भेंड़ और सुरही भी स्थानांतरण कार्यवाही में प्रभावित हुई हैं। सुरही चैकी में थाना जालौन से कमल किशोर तथा भेंड़ में आटा थाने से शिवनारायण को भेजा गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के दृष्टिगत व्यापक पैमाने पर थानेदारों को इधर से उधर किया है जिसमें तमाम को लाइन का रास्ता दिखाया गया है तो कई लाइन से थाना चैकियों में भेजे गए हैं। दरोगा से इंस्पेक्टर बने भेंड़ चैकी प्रभारी विनय कुमार साहू को एक दिन पहले ही कप्तान ने हटा कर प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई बनाया था। इस चैकी में आटा थाने से हटाकर शिवनारायण को भेजा गया है। कोतवाली की सुरही चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा को लाइन भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर अब जालौन थाने से कमल किशोर को लगाया गया है। नगर की सबसे अहम् सागर चैकी पिछले काफी समय से खाली चल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने नदीगांव थाने से दरोगा आलोक पाल को हटाकर कोंच की सागर चैकी भेजा है।

Related Articles

Back to top button