तांबा का प्राथमिक विद्यालय हथेरी में विलय किए जाने के विरोध में अभिभावकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। प्राथमिक तांबा का प्राथमिक विद्यालय हथेरी में विलय किया जा रहा ह्रै। इससे परेशान अभिभावकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विलय निरस्त कराने की मांग की है।
तांबा गांव के अभिभावक अटल बिहारी दुबे, राकेश पचौरी, रामकुमार दुबे, सूरज, रविकांत पचौरी, चंचल चतुर्वेदी आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव में प्राथमिक वि़द्यालय खुला हुआ है। पिछले शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में लगभग 10 छात्र पंजीकृत थे। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले विद्यालय मंे और छात्रों का भी एडमीशन होना है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया में उनके गांव के विद्यालय का हथेरी में विलय कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से हथेरी की दूरी लगभग तीन किमी है। आने जाने के लिए कोई सार्वजनिक वाहन भी उपलब्ध नहीं है। विद्यालय का विलय होने पर उनके यहां के बच्चों को आने जाने में दिक्कत होगी। कई बच्चों को घर भी बैठना पड़ सकता है। उन्होंनें मांग करते हुए कहा कि उनके यहां के विद्यालय का हथेरी में किया गया विलय निरस्त किया जाए। ताकि उनके बच्चे शिक्षित हो सकें और उनका भविष्य खराब न हो।