
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। आज जिला केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड उरई बघौरा रोड पीडब्ल्यूडी सर्किट हाऊस के सामने परिसर में आंवला एवम अमरूद आदि का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, उपस्थित सहकारी बंधुओं से संवाद करते हुए सहकारिता क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी।
सहकारी संवाद में मुख्य अतिथि अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता श्री सुरेश चन्द्र वर्मा जी जिला केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड उरई के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह राजावत जी,उपाध्यक्ष श्री अजय महतेले जी, संचालक श्री राजकुमार सिंह जी, ग्राम विकास प्रांत सयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्री जगत नारायण जी, समाजसेवी श्री राजकुमार गुप्ता जी, सचिव दीपेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रजेश यादव, समाजसेवी श्री प्रद्युम्न सिंह जी सहित सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।