उरई

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता स्वाति सिंह का उरई रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन में जीतकर लौटीं स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई, जालौन। कोंच तहसील के ग्राम अमीटा की दिव्यांग बेटी स्वाति सिंह ने युगांडा के कंपाला में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत और कांस्य पदक जीता है। गुरुवार को लखनऊ से बरौनी ग्वालियर छपरा मेल में स्वाति सिंह दोपहर के 2. 54 बजे स्टेशन पहुंची। जहां पर पहले से मौजूद आरपीएफ जीआरपी के जवानों ने सलूट किया। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ उनको स्टेशन अधीक्षक कार्यालय लाया गया जहां पर स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने माला पहनकर सम्मान करते हुए कहां कि स्वाति सिंह ने देश के साथ-साथ जनपद और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि सितंबर 2026 में होने वाले जापान के आईची और नागोया प्रान्तों आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतेगे । वहीं समाजसेवी महेंद्र भाटिया, अतुल अहिरवार, प्रवेश निरंजन, अरविंद रंजन,आलोक निरंजन,महेंद्र सिंह दोहरे, दीपक वर्मा जेई, रमाकांत दोहरे,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप महतवानी, ब्रजमोहन निरंजन,मोंटी यादव, राघवेंद्र सिंह कपिल यादव गुमावली,पंकज ज्ञागिक,विपिन कुठौंद,की स्मृति चिन्ह भेंट किया। और स्वाति सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश जनपद का नाम ऊंचा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button