
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर एलआईसी की स्थनीय शाखा कार्यालय में कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की आर्थिक एवं जनविरोधी नीतियों, बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई, पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसे मुद्दों को लेकर हड़ताल की।
हड़ताल में शाखा कार्यालय के क्लास तीन और क्लास चार के कर्मचारियों ने पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार किया और शाखा कार्यालय के गेट पर सुबह से ही झंडा-बैनर के साथ तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। दिनभर जोरदार नारेबाजी होती रही। महामंत्री अफसर अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पब्लिक सेक्टर कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है, जिससे वर्षों से जनहित में काम कर रहे संस्थान कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध किया जाएगा, क्योंकि इससे न केवल कर्मचारियों बल्कि उपभोक्ताओं के हित भी प्रभावित होंगे। कामरेड सुशील कुशवाहा ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आउटसोर्सिंग को बढ़ावा और स्थायी रोजगार की कमी जैसे मुद्दे जनता के लिए गम्भीर हैं। उन्होंने मांग की कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए और एलआईसी में क्लास 3 व 4 की शीघ्र भर्ती की जाए। इस विरोध प्रदर्शन में कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन यूनिट जालौन के अध्यक्ष कामरेड सुशील कुशवाहा, सचिव कामरेड अफसर अहमद, राममोहन, संतकुमार सिंह, मुकेश, विजय शेखर, गजेंद्र, मधुकर, सुशांत, इमरान आदि कर्मचारी शामिल रहे।