कोंच

महिला ने चैकी प्रभारी पर लगाया मारपीट करने का आरोप

कोंच(जालौन)। कांशीराम कॉलनी में रहने वाली एक महिला ने सुरई चैकी प्रभारी पर घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने व सामान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए सीओ से कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।कांशीराम कॉलनी के ब्लॉक 7ध्3 में रहने वाली शबाना बेगम पत्नी स्व सैय्यद इसरत अली ने सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 27 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है जिसको लेकर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे शादी का कार्यक्रम चल रहा था तभी चैकी प्रभारी अपने हमराही सिपाही के साथ नशे की हालत में मौके पर आये और गाली गलौज कर डंडे से मारपीट करने लगे जिससे उसकी बड़ी बेटी के एक वर्ष के बेटे का सिर फट गया और घर में मौजूद बाकी अन्य महिलाओं व लड़कियों को भी चोटें आईं।शबाना ने प्रार्थना पत्र में बताया चीखपुकार सुनकर कॉलनी के अन्य लोगों को आता देख चैकी प्रभारी सामान में तोड़फोड़ कर मौके से चले गये।शबाना ने उक्त मामले को लेकर सीओ से कार्यवाही करने की मांग की है।

 

जांच के बाद दोषी पर होगी कार्यवाही-सीओ

सीओ शाहिदा नसरीन ने उक्त मामले को लेकर कहा है कि महिला द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र की गहराई से जांच करायी जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

महिला लगा रही झूठे आरोप-चैकी प्रभारी

सुरई चैकी प्रभारी ने उक्त मामले को लेकर कहा कि देर रात्रि में कॉलनी में तेज आवाज में बीते दो-तीन दिन से डीजे बजाये जाने से परेशान हो रहे कॉलनी वासियों द्वारा की गयी शिकायत पर वह डीजे बंद कराने मौके पर गये थे जहां महिला ने उन पर दबाव बनाने के लिये झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाये हैं।

Related Articles

Back to top button