
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)। चुर्खी रोड पर चंदा छाया गेस्ट हाउस के पास नाला निर्माण का काम चल रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। धीमी गति के कारण नाले के पास संचालित दुकानें डेढ़ माह से बंद पड़ी है।
चुर्खी रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है।लगभग डेढ़ माह से नाला निर्माण चल रहा है किन्तु अभी तक 100 मीटर भी नाले का निर्माण नहीं हो पाया है।नाला निर्माण के चलते नाले के किनारे के दुकानदारों का डेढ़ माह से व्यापार पूरी तरह ठप्प पड़ा है। व्यापार ठप्प होने के कारण दुकानदार परेशान हैं तथा आर्थिक रूप से टूट चुके हैं।इसके साथ ही नाले पर बनी पुलिया टूटे होने के कारण दुकानदारों के साथ आसपास के वाशिंदें भी परेशान हैं। वाहनों को निकालना बंद है तथा चक्कर काट कर जाना पड़ रहा है। सड़क पर पड़ी मिट्टी के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। दुकानदार संतोष कुमार याज्ञिक, मनू सेंगर, राजकुमार गुप्ता, मंन्नू लाल कबाड़ी,बृजलाल कुशवाहा, बद्री प्रसाद, आशीष कुमार बताते हैं कि नाले के खुदाई के साथ ही उनकी दुकान खुलनी बंद हो गयी थी। दीपावली के पहले से दुकान बंद है। त्योहार के दौरान दुकान बंद होने से बहुत नुकसान हुआ है। दीपावली के त्योहार को 1 माह होने को है। अभी भी दुकान बंद है। डेढ़ माह बीतने के बाद भी अभी तक 100 मीटर नाले का निर्माण नहीं हो सका है। दुकानदारों ने नाले निर्माण को शीघ्र व तेजी से कराने की मांग की है जिससे डेढ़ माह से बंद व्यापार शुरू हो सके।