
उरई(जालौन)। मामला जनपद जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां चिल्ली में एक चक्की मलिक को आटा पीसने के रुपए मांगना महंगा पड़ गया है जहां दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए आटा पिसाई का रुपए न देने के बदले में चक्की मलिक को पीट-पीट कर लहू लोहान कर दिया चक्की वाले की पत्नी ने रुपए छीनने व मंगलसूत्र छीनने का भी आरोप दबंगो पर लगाया है