
जालौन यूपी के जालौन में वन विभाग की मिलीभगत से माफिया प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। बबूल और लिप्टिस की परमिशन की आड़ में पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। जब ग्रामीण एकत्रित हुए, तो लकड़ी से लदा ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया। यह मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के बस्तेपुर आरा मशीन का है।
इस पूरे मामले में वन विभाग की भूमिका संदिग्ध है, और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत से माफिया प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। सूखे पेड़ों की आड़ में हरे पेड़ों को काटा जा रहा है।
इस मामले में वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण मांगा गया है जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्यवाही होगी।