जालौन

चूल्हे की चिंगारी से घर का सामान व नकदी जलकर हुई राख

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। चूल्हे के कंडे से निकली चिंगारी से घर में आग लगने से खाने पीने समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग में घर में रखे 25000 रुपये नगद भी जल गए। पीडिता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

तहसील क्षेत्र ग्राम जगनेवा निवासी गुड्डी देवी पत्नी श्याम सुंदर ने गुरूवार की रात घर के सदस्यांे के लिए चूल्हे पर खाना बनाया। चूल्हे को ठंडा करने के बाद भी अंदर से वह सुलगता रहा। खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य कमरे में जाकर सो गए। रात में किसी समय घर में बिल्ली आ गई बिल्ली के कूदने से चूल्हे के पास ही रखा कंडों का ढेर चूल्हे में चला गया और धीरे धीरे कंडों ने आग पकड़ ली। कुछ देर बाद धुआं उठने पर जब परिवार के लोगों ने सामान को जलता हुआ देखा तो ग्रामीणों को आवाज लगाई। लेकिन तब तक वहां रखा दो बोरा गेंहू, दो बोरा बेझर, एक बोरा सरसों, एक बोंरा हरा मटर समेत घर गृहस्थी का सामान और 25000 रुपये नकद जलकर राख हो गए। पीड़ित महिला ने आग लगने की घटना को लेकर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें महिला ने बताया कि आग लगने से उसका घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका है। खाने पीने का सामान भी जो भरकर रखा था वह भी जल गया है। ऐसे में भरण पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है। पीड़िता ने एसडीएम से उसे आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button