उरई

पोलिंग पार्टियांे के रवाना स्थल का एडीएम ने किया निरीक्षण

0 हाइवे स्थित नवीन गल्ला मंडी से तीनों विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी गतिविधियां होंगी संचालित

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने नवीन गल्ला मंडी स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 19 फरवरी को नवीन गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सकुशल निष्पक्ष शांतिपूर्ण पारदर्शी ढंग से मतदान को संपन्न कराए जाने में सभी अधिकारीगण अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। निर्वाचन के इस अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी लगाने की स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जाएगा इसके लिए कोविड-19 हेल्पडेस्क भी स्थापित की जाएगी। मंडी सचिव मंडी में भ्रमण कर शौचालय पानी विद्युत प्रकाश आदि की व्यवस्था चेक कर लंे। उन्होंने मंडी समिति में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए लगाई जाने वाली टेबल वाहनों के रूट आज की स्थिति को एक बार चेक कर लिया जाए। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान के उपरांत ईवीएम सहित अन्य सामान जमा करने हेतु एक ही स्थान चिन्हित किया जाए। इससे पोलिंग पार्टियों को ईवीएम अन्य सामान जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर सघन एवं मजबूत बैरिकेडिंग की जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर के अंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मंडी सचिव अरविंद यादव, अधिशासी अधिकारी विमलापति, पीडब्लूडी एक्सईएन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
हाइवे स्थित मंडी परिसर का निरीक्षण करती एडीएम पूनम निगम।

Related Articles

Back to top button