
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। मारपीट के मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराने को लेकर विपक्षी ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरा निवासी गीता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे राहुल से मोंहल्लंे के ही जितेंद्र रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते कुछ दिन पूर्व जितेंद्र ने बेटे के साथ मारपीट कर दी थी। जिसकी रिपार्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसको लेकर विपक्षी समझौते का दबाव बना रहा था। जब बेटे ने इंकार किया तो तो उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।