
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील परिहार के नेतृत्व में दिनेश प्रताप, वरूण, गौरीश आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को सौंपकर बताया कि जोशियाना तालाब पर कुछ लोगों ने अवैघ रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिससे तालाब की सुंदरता प्रभावित हो रही है। बताया कि सात दिसंबर 2024 को शिकायती पत्र के माध्यम से दिनेश प्रताप सिंह के पिता की संदिग्ध मृत्यु के उपरांत कूटरचित कागजों के आधार पर नगर पालिका द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। जिसकी जांच तत्कालीन तहसीलदार द्वारा की गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बाबत कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।