
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित सामूहिक योग शिविर के अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया। वहीं, भारत विकास परिषद द्वारा योग शिविर में भाग लेने वाले लोगों को फल वितरित किए गए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक रमन सिंह, सहायक विवेक सिंह व योग प्रर्शििक्षका संध्या पटेल ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान योग गुरू रमन कुमार ने कहा कि भारतीय संकृति में ऐसे कई महत्वपूर्ण और अनमोल योग छिपे हुए है। जिनके प्रयोग से इंसान अपने मानसिक व शारीरिक विकारों पूर्ण रूप से दूर कर सकता है। योग न सिर्फ हमें स्वस्थ, सुंदर और आकर्षक शरीर प्रदान करता है, बल्कि हमे तमाम तरह के रोगो से भी दूर करता है। ब्लॉक परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर में संघ द्वारा योग दिवस मनाया गया। जिसमें योग गुरू वाचस्पति मिश्रा द्वारा योगाभ्यास कराया गया। वहीं, कोतवाली परिसर में सीओ शैलेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में कोतवाल अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे समेत पुलिस स्टॉफ ने योगाभ्यास किया। वहीं, कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव अंकित गुप्ता द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं भारत विेकास परिषद द्वारा फल वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम विनय मौर्य, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, डॉ. पूजा राजपूत, डॉ. वेद प्रकाश शर्मा, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।