
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता व सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 32 शिकायतें पंजीकृत हुई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में 32 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिनमें अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराई गईं। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक 10 शिकायतें राजस्व विभाग की दर्ज की गईं। नगर पालिका की सात, विकास विभाग की पांच, बिजली व पुलिस विभाग की चार-चार एवं नलकूप की दो शिकायत पंजीकृत हुई। समाधान दिवस में मौके पर किसी समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस मौके नायब तहसीलदार सतेंद्र गुप्ता, तारा शुक्ला, ईओ सुशील कुमार दोहरे, डॉ. राजीव दुबे, बीईओ प्रीति सिंह, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, जेई बिजली नवीन कंजोलिया आदि मौजूद रहे।