उरई

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन, 300 कैडेट्स ने लिया भाग

गांधी इंटर कॉलेज एवं गांधी डिग्री कॉलेज, उरई परिसर में हुआ समापन समारोह

उरई (जालौन)। गांधी इंटर कॉलेज एवं गांधी डिग्री कॉलेज के संयुक्त परिसर में चल रहा एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी कैडेटों ने सामूहिक योगाभ्यास कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 58 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान एवं कर्नल नीलेश झा ने कैडेट्स को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी ने सराहना की।
कमान अधिकारी कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व और एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। शिविर में ड्रिल, फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में शामिल कैडेट्स को स्मृति के रूप में एक-एक पौधा भेंट किया गया, जिसे वे अपने घर पर लगाकर कैम्प की यादों को जीवनभर संजोएंगे।
उरई के गांधी इंटर कॉलेज, गांधी डिग्री कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, डीवीसी, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर सहित कुल सात कॉलेजों के कैडेट्स ने भाग लिया। इसके अलावा उरई के बाहर के 23 कॉलेजों के कैडेट्स भी शिविर में शामिल हुए, जिनमें एमपीडीसी कोंच, एसआरपी कोंच, एसके इंटर कॉलेज पिरोना, बीके इंटर कॉलेज कोटरा, एमएसवी कालपी, छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन, कर्नल ईश्वरिशरण इंटर कॉलेज शेखपुर बुजुर्ग, एसएस इंटर कॉलेज रामपुरा, चित्तरसिंह इंटर कॉलेज रामपुरा, बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़, पीटी बाबू इंटर कॉलेज माधौगढ़ आदि शामिल रहे। इसके अलावा एमजेएच आटा, एलडी डिग्री कॉलेज मदारीपुर, हीरालाल इंटर कॉलेज चौरा जैसे छह सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के कैडेट्स ने भी लगातार दो शिविरों में भागीदारी निभाई।
शिविर में सूबेदार मेजर सुरेंद्र, कैप्टन मनोज राजपूत, लेफ्टिनेंट डॉ. गोविंद सुमन, लेफ्टिनेंट डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, सूबेदार नरेंद्र, सूबेदार दुर्गाराम, सूबेदार अनिल, नवीन सहित बटालियन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button