उरई

फॉस्टर किट्स पं. दीनदयाल स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डॉ. ममता स्वर्णकार और बच्चू महाराज ने दिया योग का संदेश, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि रहे मौजूद

उरई,जालौन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को फॉस्टर किट्स पं. दीनदयाल स्कूल नया रामनगर में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवियों, शिक्षकों, योग प्रशिक्षकों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और आत्मिक शांति के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सद्भावना एकता मंच अध्यक्ष लक्ष्मणदास बाबानी, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉ. ममता स्वर्णकार, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर, संतोष कुमार प्रजापति, कृपा शंकर त्रिपाठी (बच्चू महाराज), कामता पाण्डेय,, श्रीमती विनीता पांडे, गिरजा बाल विकास महिला संस्थान, योग शिक्षक अरुण कुमार द्विवेदी व नेहा, सहित संगीता स्वर्णकार, विमलेश सिंह, उषा देवी, शालिनी, नंदनी, लाल सिंह गुर्जर, आचार्य शिव कुमार, देवेंद्र कुमार, सूर्या कुमार दीक्षित, राघवेंद्र सिंह परिहार, दिगंबर नारायण तिवारी ,विजय सक्सेना, रणवीर सिंह सेंगर प्रबंधक इलाहबाद बैंक,अंकित सोनी और कार्तिक (नगर प्रचारक) आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में योगा शिक्षिका डॉ. ममता स्वर्णकार ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराते हुए उनके लाभ बताए। उन्होंने कहा कि नियमित योग से न केवल शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। योग हमें अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
बच्चू महाराज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमारे प्राचीन भारतीय योग विज्ञान की वैश्विक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान है, इसलिए हमें इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक योगाभ्यास और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्कूल की चेयरमैन विनीता मैसी,कीर्ति दीक्षित, प्रिया पुरवार, निखिल देव,मूलचंद्र, रमन,मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button