0 ग्र्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को किया जागरूक
कुठौंद (जालौन)। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी के दिशा निर्देशन में ग्राम पंचायत कैथवा में शुक्रवार को ग्राम प्रधान नरेंद्र तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रभूषण सचान की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम 15 से 18 साल की उम्र्र के बच्चों का वैक्सीनेशन करने पहुंची तो अनेकों बच्चों ने स्वेच्छा से वैक्सीनेशन कराया साथ ही उन्होंने गांव के ऐसे लोगों से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की जिन्होंने अब तक एक भी डोज नहीं लगवायी। बच्चों का मानना था यदि कोरोना को हराना है तो गांव के शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। इसके बाद युवाओं की टोली ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिये जागरूक किया तो अनेकों ग्रामीण स्वेच्छा से वैक्सीनेशन कराना विद्यालय में पहुंचे जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनको टीका लगाया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रभूषण सचान ने ग्राम प्रधान नरेंद्र तिवारी, पंचायत मित्र रिंकू प्रजापति को निर्देशित किया कि वह ग्राम पंचायत के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन कराने के अभियान में पूरी लगने से जुट जाये ताकि गांव में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
फोटो परिचय—-
ग्रामीणों का वैक्सीनेशन करती स्वास्थ्य टीम।