सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। शुक्रवार को ग्राम पंचायत नुनसाई में स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर गांव के युवाओं के सहयोग से 15 से 18 साल तक के 84 बच्चों का वैक्सीनेशन कर सभी ग्रामीणों से कोरोना से लड़ाई में सहयोग करने की अपील की।
स्वास्थ्य विभाग की टीम वीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह इंटर कालेज में पहुंची जहां पर पर्यवेक्षक मुक्तेश कुमार गुप्ता खंड शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्या उच्च प्राथमिक विद्यालय उमा कुशवाहा, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुखराम पाल, के साथ सहायक अध्यापक आदर्श निरंजन, पंचायत सचिव मोहित कुमार, आशा नायक सरिता, गुड्डी, बृजेश प्रताप सिंह, लकी द्विवेदी, प्रकाश, अरविंद, रोहणी कुमार के अथक प्रयासों से गांव के 84 ऐसे बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जिनकी उम्र 15 से 18 साल थी। साथ ही युवाओं की टीम ने भ्रमण कर सभी ग्रामीणों से प्रथम व द्वितीय डोज लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया।
फोटो परिचय—
बच्चों का वैक्सीनेशन करती स्वास्थ्य टीम।