
सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन लखनऊ के कार्यालय पत्र 03 नवम्बर 2023 के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने हेतु योजना का प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद जालौन के समस्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आपको 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जायेंगे, जोकि दो चरण में दिये जायेंगे। प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरांत इस योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा मुफ्त सिलेण्डर प्रदान करने के 01 सप्ताह भीतर उनके आधार आधारित बैंक खातों में सब्सिडी हस्तान्तरित ऑयल कम्पनी द्वारा की जायेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऐसे लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का लाभ पाने हेतु पात्र होंगे। उज्ज्वला योजना के ऐसे समस्त लाभार्थी जिनके आधार कार्ड की ई-के0वाई0सी0 नहीं हुई है, वह अपनी गैस एजेंसी पर जाकर पूर्ण करायें एवं ऐसे लाभार्थी जिनके बैंक खातों से आधार प्रमाणन होना है, वे अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करें, ताकि उन्हें भी प्रत्येक वर्ष में 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल का लाभ प्राप्त हो सके।