अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन । धनौरा गांव के पास अज्ञात महिला का शव संदिग्धावस्था में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
सोमवार की सांय धनौरा गांव के बाहर सड़क किनारे खेत की मेड़ पर लगभग 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा था। शाम के समय जब किसान सड़क से होकर निकले तो उन्हें महिला का शव दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। वहीं, महिला का शव मिलने की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सभी महिला के बारे में ही बात कर रहे थे। महिला का शव देखने पर उसके मुंह से खून निकलकर सूख चुका था और झाग भी था। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में महिला को गांव में देखा गया था। वह गांव में पानी मांग रही थी। शायद धूप और गर्मी के चलते उसकी मौत हुई होगी। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल शैलेंद्र सिंह पुलिस फोर्स ने महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई महिला की शिनाख्त नहीं कर सका। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही उसकी शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। अभी महिला की जानकारी नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।