
जालौन(उरई)। खेत में बोई गई फसल में पड़ोसी किसान ने अपने खेत का पानी निकाल दिया। जिससे फसल बर्बाद हो गई। उलाहना देने पर पड़ोसी किसान झगड़े पर आमादा है। पीड़ित किसान ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी नीरज सिंह हाल निवास घुआताल ने पुलिस को बताय कि उसने मौजा सुढ़ार में 11 बीघा खेत बलकट पर लिया था। खेत लेने के बाद उसने खेत में हरी मटर की फसल की बुआई कर दी थी। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते पड़ोसी किसान के खेत में पानी भरा था। शनिवार की देर शाम उन्होंने अपने खेत की मेड़ काटकर अपने खेत का पानी उनके खेत में निकाल दिया। जिससे उसका खेत पानी से भर गया है। पानी भरने से उसके खेत में बोई गइ्र हरी मटर की फसल नष्ट हो गई है। जिससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। जब उसने इसकी शिकायत पड़ोसी किसान से की तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



