अशोक गहोई एंड संस की टीम ने सिंगिंग और फाइन आर्ट में पहला स्थान प्राप्त कर नगर का नाम किया रोशन

जालौन(उरई)। उड़ीसा के पुरी में हुए अखिल भारतीय नृत्य, संगीत और ललित कला प्रतियोगिता महोत्सव ‘सर्वांग 2025’ में अशोक गहोई एंड संस की टीम ने सिंगिंग और फाइन आर्ट में पहला स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया।
उड़ीसा राज्य में भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी में अखिल भारतीय नृत्य, संगीत और ललित कला प्रतियोगिता महोत्सव ‘सर्वांग 2025’ का आयोजन हुआ। जिसमें नगर की अशोक गहोई एंड संस की टीम ने भी विभिन्न कैटेगरी में प्रतिभाग किया। संस्था संस्थापक सागर गहोई ने बताया कि टीम ने सिंगिंग, डांस एवं फाइन आर्ट की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। मुस्तकीम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर की टीमों ने भाग लिया था। लेकिन नगर की टीम ने अलग की जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता में अशोक गहोई एंड संस की टीम के सदस्यों ने जहां सिंगिंग में अपना जलवा बिखेरा तो ग्रुप डांस की टीम ने भी अपना हुनर दिखाया। फाइन आर्ट की कृतियों को वहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहा। टीम को सिंगिंग व फाइन आर्ट में पहला स्थान प्राप्त हुआ। आयोजकों की ओर से टीम के सदस्य मौसम खान, विशाल कुशवाहा, रविंद्र, दिव्या दीक्षित, दीपा सिंह, गौरिका, मोनिका गुप्ता, मधु यादव को सम्मानित किया गया।



