
उरई, जालौन। गर्मी से बेहाल लोगों को राहत देने के लिए नगर पालिका परिषद उरई के कर्मचारियों ने सराहनीय पहल करते हुए मंगलवार को भगत सिंह चौराहे पर राहगीरों को शरबत पिलाया। तपती दोपहरी में ठंडा शरबत लोगों के लिए राहत का स्रोत बना।
इस सेवा कार्य में नगर पालिका के ड्राइवरों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राहगीरों को रोक-रोक कर उन्हें ठंडा शरबत पिलाया गया और गर्मी में सतर्क रहने की अपील की गई।
इस दौरान राहगीरों ने भी नगर पालिका कर्मचारियों की इस पहल की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना था कि प्रशासन के कर्मचारी जिस तरह से आमजन की चिंता करते हुए गर्मी में राहत पहुंचा रहे हैं, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। इस अवसर पर पवन जाटव, मुन्ना ड्राइवर, शहीद, अब्दुल्ला, शिवकुमार, नसीम, मिथुन, महाते, असलम, आशीष, जितेन्द्र कुमार, वीरू, पवन, राजा, कलीम और कल्लू समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर समाजसेवा की मिसाल पेश की।