
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ऑटो में बैठकर गांव जा रही महिला के पर्स से मंगलसूत्र, चैन सहित 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। पीड़ित महिला ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीपल चौक संगम बिहार नई दिल्ली निवासी राधा देवी ने पुलिस को बताया कि वह उरई में अपनी बहन के यहां आई थी। बहन से मिलकर वह सोमवार की शाम ऑटो से गोरा भूपका गांव जा रही थी। उरई के जिला परिषद से वह ऑटो पर बैठी थी। वहां से देवनगर चौराहे के बीच किसी ने उसके पर्स में रखा मंगलसूत्र, चार चेन, अंगूठी, कुंडल और 10000 रुपये नकद चोरी कर लिए। पर्स वह अपने साथी लेकर बैठी थी। घर जाकर जब पर्स को खोलकर देखा तो सारा सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित महिला की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।