
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई) । व्हाट्स एप कॉल पर वीडियो बनाकर रुपये मांगने और न देने पर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी रंजीत ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और बताया कि उसके पिता का बीमा क्लेम होना है तो वह 12 हजार रुपये भेंज दे। जब उसने इंकार कर दिया तो कुछ देर बाद दूसरे नंबर पर से कॉल आया और उसने स्वयं को पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसने किसी से व्हाट्सएप कॉल पर बात की है जिसकी शिकायत करते हुए उसके पास वीडियो आया है। उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। उसने एक अन्य देते हुए कहा कि उससे बात कर लो। जब उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो बताया गया कि यदि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हो तो इसके लिए 12 हजार रुपये देने होंगे। जब उसने रुपये नहीं दिए तो अब वह लोग बराबर उसे फोन करके परेशान कर रहे हैं और उसकी सामाजिक छवि को धूमिल करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।