
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई) । लहचूरा स्थित मंदिर से अज्ञात चोरों ने रात में मंदिर में टंगे पांच घंटे चोरी कर लिए। पुजारी ने चोरी की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी समेत सीओ ने मौके का मुआयना किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में सड़क किनारे काली माता का मंदिर स्थित है। मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए पीतल के घंटे टंगे हुए थे। गुरूवार की शाम आरती के बाद पुजारी संतराम मंदिर के पट लगाकर घर चले गए। रात में किसी समय अज्ञात चोर मंदिर में घुस गए और चोरों ने मंदिर में टंगे पांच घंटे चोरी कर लिए। सुबह की आरती के लिए जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घंटे गायब थे। घंटे चोरी होने की सूचना पुजारी ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सीओ रामसिंह व एसडीएम सुरेश कुमार भी गांव में पहुंचे और चोरी को लेकर पूछतांछ की। हालांकि अभी घंटे चोरी को लेकर तहरीर नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।