
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)।चौकी पुलिस ने सारंगपुर मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक के पास से 347 ग्राम चरस बरामद हुई है।
चौकी प्रभारी गोविंद सक्सेना को मुकबिर से सूचना मिली कि सारंगपुर मार्ग पर श्मशानघाट घाट के पास संदिग्ध अवस्था में युवक टहल रहा है। मुकबिर की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे सुनील कुमार उर्फ कंजे निवासी रावतान को पकड़ लिया है तथा उसकी जामा तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 347 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एन डी पी एस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।