अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। दिव्यांग का कच्चा आवास टूट फूट चुका है। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक न तो उसे कोई आर्थिक सहायता दी गई और न ही उसे कोई आवास दिया गया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए उसे आवास बनवाए जाने के लिए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी दिव्यांग श्यामसुंदर ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम होने के चलते उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है। उसका कच्चा मकान था। वह भी जीर्णशीर्ण होकर टूट फूट चुका है। अब वह खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश है। जिसके चलते वह काफी परेशान है। उसने कई बार अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से उसे आवास के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से उसे आवास के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है। ताकि वह आवास में रह सके।