
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कन्हैयाजी की छठी पर्व पर मोहल्ला गणेशजी में जागेश सोनी के प्लॉट पर दिनांक 14 अगस्त से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथा व्यास विनीत कृष्ण चतुर्वेदी की अगुवाई में 14 अगस्त को भव्य कलश यात्रा दोपहर एक बजे द्वारकाधीश मंदिर से शुरू होगी। जो बड़ी माता मंदिर, झंडा चौराहा, नाना महाराज के मंदिर से सब्जी मंडी, छोटी माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, गणेशजी मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। 21 अगस्त को हवन व भंडारा होगा।