कासगंज

चोरी के सन्देह में तांगा चालक व उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला

तांगा चालक की इलाज के दौरान हुई मौत

कासगंज।  खबर यूपी के जनपद कासगंज क्षेत्र के सोरों कोतवाली के हल्का काशीराम आवासीय कालोनी सोरों से है जहां एक अल्पसंख्यक गरीब परिवार पर दर्जन भर दबंगों का कहर टूटने से परिवार के मुखिया कल्लू की मौत हो गई है वही उसकी पत्नी अस्पताल मैं जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है,मामले मैं पता चला है कि कल्लू तांगा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसका परिवार घर मैं खाना खा रहा था तभी कुंवरपाल पुत्र दाताराम निवासी आवासीय कालोनी ने सोरों वहां पहुंचकर गालियाँ देनी शुरू कर दी मना करने पर उसने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और लाठी डंडों से पूरे परिवार को पीटने लगा,इसी दौरान कल्लू और उसकी पत्नी सहनाज़ के सिर पर धारदार हथियार फरसा से कई वार कर दिए जिससे कल्लू और उसकी पत्नी सहनाज़ लहूलुहान होकर गिर गए, परिवार मैं लड़के इमरान का हाथ तोड़ दिया, घायलों को मरा समझकर ये दबंग छोड़ कर भाग गए, किसी तरह अस्पताल पहुंचे घायलों को हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रही है,जहां यूपी सरकार गरीबों के जीवन यापन को विभिन्न सरकारी सहायता देकर मदद कर रही है वहीं इन हमलावरों के विरुद्ध पुलिस कोई कठोर कार्यवाही अमल मैं नही ला रही है,लोग दबी आवाज मैं कह रहे हैं कि स्थानीय सत्ता धारियों का इनपर वरदहस्त है जिसके कारण इनके हौंसले बड़े हुए हैं और एक गरीब परिवार पर कहर ढा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button