
संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। नगर मजिस्ट्रेट उरई दिनेश कुमार ने बताया कि कमाण्डेट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, लखनऊ के पत्र दिनांक 02.11.2023 के क्रम में भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा एस०आई०एस० (इ०) लि० के संयुक्त तत्वधान में सुरक्षा कार्यों के लिये आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिये शिविर आयोजित किये जाते है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिये जनपद जालौन में जागरूकता एवं पंजीयन शिविर लगाने हेतु निम्नलिखित स्थानों पर दिये गये कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के अनुपालन के अधीन जागरूकता एवं पंजीयन शिविर लगाने हेतु निम्नवत विकास खण्ड मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि विकास खंड रामपुरा में दिनांक 08.11.2023 एवं 09.11.2023, विकास खंड माधौगढ़ में दिनांक 10.11.2023 एवं 11.11.2023, विकास खंड कुठौंद में दिनांक 14.11.2023 एवं 15.11.2023, विकास खंड महेवा में दिनांक 16.11.2023 एवं 17.11.2023, विकास खंड कदौरा में दिनांक 18.11.2023 एवं 20.11.2023, विकास खंड कोंच में दिनांक 21.11.2023 एवं 22.11.2023, विकास खंड नदीगांव में दिनांक 23.11.2023 एवं 24.11.2023, विकास खंड डकोर में दिनांक 25.11.2023 एवं 26.11.2023, विकास खंड जालौन में दिनांक 28.11.2023 एवं 29.11.2023 को शिविर लगाया जाएगा।