कोंच

रामनवमी शोभायात्रा से पूर्व नगर को भगवा झंडों से पाट रहे हैं कार्यकर्ता

कोंच(जालौन)। आगामी 10 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके अनुषांगिक संगठन नगर को भगवामय करने में जुटे हुए हैं। संघ का लक्ष्य हर हिंदू घर पर भगवा ध्वज फहराने और शोभायात्रा मार्ग पर भगवा ध्वज फहराने का है जिसके लिए इन संगठनों के कार्यकर्ता जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दिन रात जुटे हुए हैं। विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदूवादी संगठन विहिप व बजरंग दल के स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की कई टीमें बनाकर उन्हें अलग अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। यह टीमें अलग अलग इलाकों में जाकर हिंदू घरों में संपर्क कर उन्हें भगवा ध्वज उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा कार्यकर्ता शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाले बिजली के खंभों पर भी भगवा ध्वज एवं भगवा रंग की झंडियों की कतारें बिछाने में जुटे हैं। वह लोगों से यह भी आग्रह कर रहे हैं कि अगर उनकी टोलियां किसी के यहां न पहुंच पाएं तो ऐसे हिंदू परिवार उनसे संपर्क कर स्वयं आकर ध्वज ले जाएं या बाजार से लेकर अपनी छत पर जरूर लगाएं। संघ के नगर खंड प्रचारक उपेंद्र व राम जवारे-रामनवमी शोभायात्रा आयोजक मंडल समिति से जुड़े आशुतोष रावत भैया,सुशील दूरबार मिरकू महाराज, निखिल सोनी, शिशिर प्रताप सिंह, सुमित कुशवाहा आदि की देखरेख में यह मुहिम चलाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button