
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन । रंजिश के चलते महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर छेड़खानी किये जाने की शिकायत पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुरखीवाल निवासी सीमा पत्नी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के कुछ युवक उसके पति से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर परेशान करते रहते हैं। कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने पति के साथ मारपीट की थी। शनिवार की सुबह भी वह युवक उसके घर आ धमके और पति के बारे में पूछने लगे। उसने जब बताया कि पति घर पर नही हैं तो उन्होंने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध में गाली, गलौज व मारपीट कर वहां से भाग गए। पीड़िता ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।