
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन। अकेली महिला के घर में घुस तीन लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर मारपीट भी की। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात उसके घर के अन्य लोग नवरात्र में जवारे देखने के लिए गए थे। उसे घर मे अकेला देख गांव के ही चंद्रभान अपने दो साथियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आए। घर मे घुसते ही उन्हीने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो गाली, गलौज व मारपीट भी की। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोगों को आता देख तीनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।