
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में कन्या पूजन और कन्या सशक्तीकरण कार्यक्रम महिला सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने भारत माता, मां सरस्वती और मां काली के वेश में मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने मौजूद 250 कन्याओं को एक माह तक खाने को 30 आयरन कैप्सूल, एक कॉपी, एक पेन व फल वितरित किए। उन्होंने बताया कि किशोरियों को अक्सर आयरन की कमी से जूझना पड़ता है इसलिए किशोरियां नियमित आयरन की गोलियों का सेवन करें। इसके अलावा किशोरियों को नवरात्र के महत्व और सशक्तिकरण की भी जानकारी दी गई। अंत में महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, मधु पांडेय, ज्योति अग्रवाल, मंजू गुप्ता, नैना साहनी, रीता साहनी, मीनू बहरे, प्रगति श्रीवास्तव, भावना अरोड़ा, कल्पना बाजपेयी, अर्चना खन्ना, आभा शर्मा, ऋचा पुरवार आदि ने कन्याओं का पूजन किया। कार्यक्रम में गिरीश गुप्ता, मुकेश साहनी, श्याम किशोर गुप्ता, वरुण श्रीवास्तव, सुशील बाजपेयी ने सहयोग किया। प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।