उरई

शरीर को फिट रखने के लिए योग जरूरीःएके गोयल

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। कोरोना की दो लहर देख चुके हैं और इस शरीर को निरोगी अर्थात स्वस्थ रखने के लिए योग व जिम का उपयोग करना जरूरी है। क्योंकि जितना शरीर को फिट रखेंगे, उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा यह बात उरई के ऑफिसर कालोनी सुशील नगर में ऋषि वर्ल्ड फिटनेस हब के सुभारम्भ करते हुए अनिल कुमार गोयल ने कही। उन्होंने कहा की जिम की सुविधा उपलब्ध होना एक अच्छी पहल है जिम का सुभारम्भ ऋषि के पिता द्वारा फीता काटकर किया गया। षुभारम्भ में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत फिटनेस सेंटर के संचालक ऋषि गोयल ने किया। इस दौरान युवा विपिन, मनीष दीक्षित, विक्की परिहार, आदित्य तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button