सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। झांसी नेशनल हाईवे एट के पास उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित रविदास महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम अकोढ़ी विकासखंड डकोर से अर्चना के द्वारा संचालित प्रेरणा कैफेटेरिया होटल रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंदन श्रीवास द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि आज समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। इस दौरान आईपी, आरपी मुकेश मुकेता, अकाउंटेंट रूबी, समूह सखी विजय कुमारी, सुखदेवी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।